नन्हे राजकुमार के ईसाई बनने की तस्वीरें
लंदन में शाही समारोह में चर्च की परंपरा के अनुसार राजकुमार जार्ज को ईसाई धर्म में शामिल किया गया. समारोह की ख़ास तस्वीरें.
-
लंदन में संपन्न हुए समारोह में शाही परिवार की चार पीढ़ियों के लोग शामिल हुए. तस्वीर में ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ- द्वितीय को डचेज ऑफ़ कैंब्रिज और प्रिंस विलियम के साथ देखा जा सकता है. प्रिंस जॉर्ज अपनी माँ के गोद में हैं.
-
राजकुमार विलियम समारोह के लिए सेंट जेम्स पैलेस लंदन की ओर जाते हुए, उनकी गोद में हैं राजकुमार जॉर्ज.
-
महारानी एलिज़ाबेथ ने राजकुमार जॉर्ज के ईसाई बनने के समारोह पर ख़ुशी जताई.
-
यह तस्वीर राजकुमार जॉर्ज के ईसाई बनने के मौक़े की प्रमुख तस्वीर है. इस ख़ास तस्वीर में महारानी को भविष्य के तीन महाराजाओं के साथ देखा जा सकता है.
-
यह तस्वीर एडवर्ड अष्टम के बपतिस्मा संस्कार के समय है. इस संस्कार के बाद औपचारिक रूप से ईसाई चर्च के अनुसार धर्म में शामिल किया जाता है.
-
लंदन के बिशप रिचर्ड चार्टर के साथ डचेज ऑफ़ कैंब्रिज राजकुमार जॉर्ज को अपनी गोद में लिए हुए.
-
राजकुमार जॉर्ज के ईसाई बनने का समारोह एक ऐतिहासिक मौका बन गया, जब इसमें चार पीढ़ियों के लोग एक साथ शामिल हुए.
-
राजकुमार जॉर्ज के ईसाई बनने की ख़बर को अख़बारों में काफ़ी प्रमुखता दी गई है.
-
राजकुमार जॉर्ज को गोद में लिए हुए उनकी मां डचेज ऑफ़ कैंब्रिज.
तस्वीरों में
वो तस्वीरें जिनसे आपकी नज़रें नहीं हटेंगी
- 18 अप्रैल 2018
इस तरह हुआ 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का समापन
- 16 अप्रैल 2018
ईस्टर के जश्न में डूबे दुनिया भर के ईसाई
- 1 अप्रैल 2018