ये बर्फ़ के नीचे से कौन झांक रहा है?
मशहूर पत्रिका नेशनल जियोग्राफ़िक की सालाना फ़ोटो प्रतियोगिता में क़रीब 150 देशों के फ़ोटोग्राफ़रों ने क़रीब सात हज़ार तस्वीरें भेजीं. आप भी देखिए कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें.
-
हडसन की खाड़ी में पिघलती बर्फ के नीचे देख रहे इस ध्रुवीय भालू की तस्वीर ली है पॉल सॉडर्स ने. इस फ़ोटो के लिए उन्हें नेशनल ज़ियोग्राफ़िक फ़ोटो प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार मिला.
-
इस सालाना प्रतियोगिता में डेढ़ सौ देशों से 7,000 से अधिक तस्वीरें आई थीं. प्रतियोगियों ने तीन श्रेणियों, पीपल्स, प्लेस और नैचर में अपनी तस्वीरें भेजीं. डेनमार्क के फ़िन के इन दो जुड़वां भाइयों की यह तस्वीर ली है सेसली बॉडियर ने. इस तस्वीर के लिए उन्हें पीपल्स श्रेणी का प्रथम पुरस्कार मिला.
-
चीन में कोहरे में घिरी एक सुबह एक माँ अपने बच्चे को टोकरी में रखकर ले जा रही है. इस फ़ोटो कैटगरी के लिए एडम टैन को प्लेस श्रेणी का पुरस्कार मिला.
-
इस प्रतियोगिता के निर्णायकों ने कुछ प्रविष्टियों का सम्मानजनक तौर पर उल्लेख किया है. योसुके काशीवाकुरा ने कौवे के इस घोसले की तस्वीर जापान के टोक्यो में ली थी और प्रतियोगिता की नैचर श्रेणी में भेजा था.
-
टोरंटो के चिड़ियाघर के एक भारतीय गैंडे की इस तस्वीर का भी विशेष उल्लेख किया गया. इस तस्वीर को लिया है स्टीफ़न डी लेज़्ले ने. इस तस्वीर को भी नैचर श्रेणी में भेजा गया था.
-
एक और तस्वीर जिसका निर्णायकों ने विशेष उल्लेख किया वह थी, बगुलों की यह तस्वीर जिसे हंगरी में उफ़ान पर आई डेन्यूब नदी के पास लिया था रेका ज़िरमोन ने.
-
प्लेस कैटगरी में अपनी इस तस्वीर को भेजने वाले एंड्रूयू लीवर ने लिखा है कि जब वे समुद्री किनारे से लगते हाइवे पर अपनी गाड़ी से जा रहे थे तो उन्होंने इन बैलों को धूप में बैठे हुए देखा.
-
जूली फ़्लेचर ने यह तस्वीर प्लेस श्रेणी में भेजी है. उन्होंने लिखा है, "मैं जहाँ थी वहां बारिश नहीं हो रही थी और हवा भी ज़्यादा नहीं थी. लेकिन दूर गगन पर आकाश गुस्से से लाल हो रहा था, मानो वह इस सूखी झील के इलाक़े में मुर्दा लकड़ियों की क़ब्र पर अपना आक्रोश दिखा रहा हो."
-
बिसिग मौरीन ने न्यूयॉर्क की इस 13 साल की अरबी लड़की की तस्वीर गैंबिया में ली थी. उनका भी पीपल्स कैटगरी में इस तस्वीर के लिए विशेष उल्लेख किया गया.
-
एंड्यू बिराज की इस तस्वीर में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बूढ़ी गंगा नदी के किनारे एक बच्चा शाम के समय गुब्बारे से खेल रहा है. उसके पास ही कूड़े के एक ढेर से धुआं उठता देखा जा सकता है.
-
इस तस्वीर को भेजा था, रोमानिया के ऑरेली गुर्ट्स ने.
-
माइकल डी पुनज़ियो ने अपनी महिला मित्र की यह तस्वीर उस समय ली जब वे अपनी कार में थीं और एक दुकान पर रुकी थीं. इस फ़ोटो प्रतियोगिता के निदेशक कीथ जेनकिस कहते हैं, "नेशनल जियोग्राफिक फ़ोटो प्रतियोगिता में शामिल होने वाली तस्वीरों की क्षमता हर साल प्रभावित करती है."
तस्वीरों में
वो तस्वीरें जिनसे आपकी नज़रें नहीं हटेंगी
- 18 अप्रैल 2018
इस तरह हुआ 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का समापन
- 16 अप्रैल 2018
ईस्टर के जश्न में डूबे दुनिया भर के ईसाई
- 1 अप्रैल 2018