वनडे क्रिकेट के सबसे तूफ़ानी बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन सबसे तूफ़ानी बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक ठोका है. कौन हैं वनडे क्रिकेट के पाँच सबसे धुआँधार बल्लेबाज़?
-
न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर कोरी एंडरसन तूफ़ानी बल्लेबाज़ी का नया चेहरा बन गए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ क्वींसटाउन मैदान में उन्होंने 36 गेंदों पर शतक ठोंक दिया.
-
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन ने अपनी पारी में 47 गेंदों पर नॉटआउट 131 रन बनाए. इस पारी में एंडरसन ने छह चौके और चौदह छक्के लगाए. एंडरसन ने अफ़रीदी के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है.
-
एंडरसन से पहले सबसे तेज वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी के नाम पर था. उन्होंने 1996 में नैरोबी में खेले गए मुक़ाबले में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 37 गेंदों पर शतक बनाया था.
-
दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर मार्क बाउचर ने 2006 में जिंबाब्वे के ख़िलाफ़ 44 गेंदों पर शतक ठोंका था. वह सबसे तेज़ शतक बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
-
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ब्रायन लारा ने वनडे क्रिकेट में 1999 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 45 गेंदों पर शतक ठोंका था.
-
18 साल तक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम रखने वाले शाहिद आफ़रीदी ने भारत के ख़िलाफ़ कानपुर में 2005 में 45 गेंदों पर शतक ठोंका था.
-
वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक लगाने का करिश्मा विराट कोहली ने दिखाया है. उन्होंने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 52 गेंदों पर शतक बनाया था. लेकिन यह इंटरनेशनल क्रिकेट में नौवां सबसे तेज़ शतक है.
तस्वीरों में
वो तस्वीरें जिनसे आपकी नज़रें नहीं हटेंगी
- 18 अप्रैल 2018
इस तरह हुआ 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का समापन
- 16 अप्रैल 2018
ईस्टर के जश्न में डूबे दुनिया भर के ईसाई
- 1 अप्रैल 2018