मौसम का जादू या कु़दरत का क़हर
अमरीका में शीतकालीन तूफ़ान चल रहा है. मौसम इतना ठंडा है जितना पिछले बीस सालों में नहीं हुआ. देखिए बर्फ़बारी का नज़ारा तस्वीरों के ज़रिए
-
कनाडा और उत्तर-पूर्वी अमरीका के हिस्से क़रीब 60 सेंटीमीटर मोटी बर्फ़ की चादर से ढके हैं.
-
पोलर वोरटेक्स या ध्रुवीय भंवर के चलते तापमान में गिरावट लगातार जारी है.
-
अमरीका में पिछले दो दशक का सबसे ठंडा मौसम होने की भविष्यवाणी की जा रही है
-
रविवार को टोरंटो के जॉन एफ़ कैनेडी हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद एक जहाज़ फ़िसल गया.
-
रनवे पर जमी बर्फ़ के चलते दो घंटे के लिए सेवाएं रोक दी गई. यात्रियों को हवाई अड्डे पर घंटों इंतज़़ार करना पड़ा.
-
शनिवार को अमरीका में तक़रीबन 1200 उड़ाने रद्द करनी पड़ी जबकि रविवार को पूरे देश में 2500 उड़ाने रद्द हुई
-
कनाडा में तापमान शून्य से 29 डिग्री नीचे गिर गया जबकि टोरंटो और क्यूबेक में यह शून्य से 38 डिग्री नीचे चला गया.
-
बर्फ़बारी, तेज़ हवाएं और कम दृश्यता कार चालकों के लिए बेहद ख़तरनाक परिस्थितियां पैदा कर रही हैं.
-
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बेहद ठंडी हवाओं के चलते उत्तरी और मध्य अमरीका में तापमान -51 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है
तस्वीरों में
किस पर रही सबसे ज्यादा दर्शकों की नज़र
- 22 अप्रैल 2018
वो तस्वीरें जिनसे आपकी नज़रें नहीं हटेंगी
- 18 अप्रैल 2018
इस तरह हुआ 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का समापन
- 16 अप्रैल 2018