ये है जीत का जश्न
विश्व कप फ़ुटबॉल में बुधवार हुए मैचों में चिली और नीदरलैंड्स के समर्थकों ने अपनी-अपनी टीमों की जीत का जश्न जमकर मनाया वहीं स्पेन के प्रशंसक अपनी टीम के टूर्नामेंट में बाहर होने से निराश हो गए.
-
विश्व कप फ़ुटबॉल में स्पेन और चिली बुधवार को आमने-सामने हुए. स्पेन के सामने करो या मरो वाली स्थिति थी. लेकिन चिली ने उन्हें 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
-
स्पेन के कप्तान और गोलकीपर इकर कासियास के प्रदर्शन की ख़ासी आलोचना हो रही है. इस टूर्नामेंट के दो मैचों में स्पेन की टीम सात गोल खा चुकी है.
-
स्पेन के कोच विचेंते डेल बोस्के की भी आलोचना हो रही है. टीम की हार के लिए उनकी रणनीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.
-
हालांकि स्पेन ने भी मैच में कई हमले किए लेकिन उनमें पैनेपन की कमी थी. इस तस्वीर में स्पेन के सर्गियो रामोस किक लगाते हुए.
-
मैच के बाद स्पेन के सर्गियो बुसकेट्स अपनी निराशा प्रकट करते हुए. स्पेन छह साल तक लगातार फ़ीफ़ा रैंकिंग में पहले नंबर पर था. उसने साल 2010 में विश्व कप खिताब और 2012 में यूरो कप जीता था.
-
चिली के प्रशंसक अपनी टीम के ज़ोरदार प्रदर्शन का जश्न मनाते हुए. रियो डि जिनेरो में हुए इस मैच में बड़ी संख्या में चिली समर्थक मौजूद थे. यहां तक कि कई ब्राज़ीली दर्शक भी चिली का समर्थन कर रहे थे.
-
एक विशाल स्क्रीन पर मैच देखते स्पेन के दर्शक. अपनी टीम के बुरे प्रदर्शन की हताशा साफ़ उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी. इस बात की आशंका ही नहीं थी कि पिछले विश्व कप की चैंपियन टीम पहले ही दौर में बाहर हो जाएगी.
-
चिली की टीम ने मैच जीतकर अंतिम 16 में जगह बना ली. अपने पहले मैच में चिली ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
-
बुधवार को हुए एक अन्य मैच में नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया. अपनी टीम की जीत का जश्न मनाते नीदरलैंड्स के प्रशंसक.
तस्वीरों में
किस पर रही सबसे ज्यादा दर्शकों की नज़र
- 22 अप्रैल 2018
वो तस्वीरें जिनसे आपकी नज़रें नहीं हटेंगी
- 18 अप्रैल 2018
इस तरह हुआ 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का समापन
- 16 अप्रैल 2018