किंग ऑफ़ पॉप, माइकल जैक्सन, की याद में
पॉप स्टार माइकल जैक्सन का 50 वर्ष की उम्र में 25 जून 2009 में निधन हो गया था. दुनिया भर में उनके फ़ैन उन्हें आज भी याद कर रहे हैं.
-
पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत को पांच साल हो गए हैं. दुनिया भर में उनके फ़ैन उन्हें आज भी याद कर रहे हैं.
-
माइकल जैक्सन (नीचे दाएं) ने बचपन में ही अपने भाइयों के साथ पॉप म्यूज़िक की दुनिया में क़दम रखा.
-
अस्सी के दशक में मेगा हिट 'थ्रिलर' के बाद जैक्सन पॉप संगीत की दुनिया में छा गए.
-
लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ पत्रिकाओं में उनके प्लास्टिक सर्जरी और स्किन ब्लीचिंग कराने जैसी ख़बरें छाई रहीं.
-
करियर के दूसरे पड़ाव में जैक्सन पर बाल शोषण के आरोप लगे.
-
बाद के वर्षों में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की चर्चाएं रहीं. ख़बरें थीं कि वह त्वचा कैंसर से जूझ रहे थे.
-
माइकल जैक्सन ने अपने करियर में 13 ग्रैमी पुरस्कार हासिल किए. 'किंग ऑफ़ पॉप' कहे जाने वाले जैक्सन की 25 जून, 2009 में मौत हो गई.
तस्वीरों में
वो तस्वीरें जिनसे आपकी नज़रें नहीं हटेंगी
- 18 अप्रैल 2018
इस तरह हुआ 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का समापन
- 16 अप्रैल 2018
ईस्टर के जश्न में डूबे दुनिया भर के ईसाई
- 1 अप्रैल 2018