ये फ़ैशन वीक थोड़ा हटके है...
दुनिया के कई नामचीन फ़ैशन ब्रांड्स इटली के हैं और मिलान फ़ैशन वीक की झलकियों से इसका अंदाजा लगता है.
मिलान फ़ैशन वीक साल में दो बार आयोजित किया जाने वाला फ़ैशन फ़ेस्टिवल है.
ऑटम/विंटर इवेंट हर साल फ़रवरी/मार्च के महीने में आयोजित किया जाता है और स्प्रिंग/समर इवेंट सितंबर/अक्टूबर के महीने में होता है.
मिलान फ़ैशन वीक की शुरुआत 1958 में हुई थी और इसे दुनिया के चार बड़े फ़ैशन वीक का हिस्सा माना जाता है.
मिलान के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के फ़ैशन वीक लंदन, न्यूयॉर्क और पेरिस जैसे शहरों में आयोजित किए जाते हैं.
हालांकि पेरिस को दुनिया में फ़ैशन की राजधानी कहा जाता है लेकिन इतालवी फ़ैशन की एक अलग तासीर होती है.
दुनिया के कई नामचीन फ़ैशन ब्रांड्स इटली के हैं और मिलान फ़ैशन वीक की झलकियों से इसका अंदाजा लगता है.
मिलान फ़ैशन वीक के मौके पर स्टेज के पीछे एक महिला शो की तैयारियां करती हुईं.
रैम्प पर आती रोशनी, जगमगाते लिबास और कैमरों के चमकते फ़्लैश. फ़ैशन वीक में रैम्प की दुनिया भी बेहद चकाचौंध भरी होती हैं.
इन सब के बीच हर फ़ैशन वीक लोगों की बदलती हुई चाहत की नुमाइश करता है. नए सीज़न में आबोहवा के मुताबिक क्या पहना जाना चाहिए, क्या चलन में है, क्या चलन में आने वाला है. हर फ़ैशन वीक इसकी इत्तला दे जाता है.