![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
वीरप्पन की पत्नी टीवी सीरियल से नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुख्यात दस्यु सरगना वीरप्पन की विधवा ने कहा है कि वह अपने पति के जीवन पर बने एक टीवी सीरियल का प्रसारण रुकवाने के लिए तमिलनाडु हाइकोर्ट से गुहार लगाएँगी. वीरप्पन की विधवा मुथुलक्ष्मी ने निचली अदालत में 'सांथनकाडु' (चंदन वन) नाम के सीरियल को रुकवाने की अपील की थी जिसे ठुकरा दिया गया है. इस तमिल सीरियल का प्रसारण 15 अक्तूबर से शुरू होना है और वीरप्पन की पत्नी का कहना है कि इसके प्रसारण से उनका और उनकी दो बेटियों का जीना मुश्किल हो जाएगा. वीरप्पन के ऊपर 100 से अधिक लोगों की हत्या का आरोप था और उसे 2004 में विशेष टास्क फोर्स ने एक मुठभेड़ में मार डाला था. मुथुलक्ष्मी कहती हैं, "इस सीरियल के निर्देशकों ने मुझसे बहुत दोस्ताना तरीक़े से बातचीत की और सब कुछ मेरी जानकारी के बगैर रिकॉर्ड कर लिया." मुथुलक्ष्मी ने पत्रकारों से कहा, "वे मेरे और वीरप्पन के जीवन के बारे में सब कुछ जानते हैं जिसे एक सीरियल बनाकर दिखाना चाहते हैं, मैं ऐसा नहीं होने दे सकती." वीरप्पन की विधवा का कहना है कि सीरियल के प्रसारण के बाद लोग उनसे बुरा बर्ताव करेंगे और इसका बुरा असर उनकी दो नाबालिग बच्चियों पर पड़ेगा.
लेकिन सीरियल के निर्देशक वी गौतमन कहते हैं कि मुथुलक्ष्मी का डर अकारण है, इस सीरियल के प्रसारण से तो उन्हें सहानुभूति मिलेगी. गौतमन कहते हैं, "इस सीरियल में वीरप्पन के सकारात्मक पक्ष पर ध्यान दिया गया है, इसमें दिखाया गया है कि वह किन परिस्थतियों में डाकू बना. इसमें उन्हें एक नायक के रुप में दिखाया गया है, वे कई लोगों के लिए नायक थे भी." गौतमन का कहना है कि इस सीरियल के लिए बहुत गहराई से रिसर्च किया गया है, इस सीरियल की शूटिंग के लिए गौतमन की टीम 100 दिन से अधिक समय तक सत्यमंगल के जंगलों में रही है जहाँ कभी वीरप्पन का आतंक था. वीरप्पन के सिर पर पाँच लाख रुपए का इनाम था और कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता राजकुमार का अपहरण करने के बाद वह ख़ास तौर पर चर्चा में आया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ![]() 20 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस ![]() 20 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस ![]() 20 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस ![]() 19 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस ![]() 19 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||