![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() |
![]() |
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
प्रभाकरण की 'मौत', कोलंबो में जश्न का माहौल
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सरकारी टेलिविज़न का कहना है कि तमिल टाइगर विद्रोहियों के प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण मारे गए हैं.
श्रीलंका सेना के प्रमुख के अनुसार प्रभाकरण देश के उत्तर में सेना के साथ हो रहे संघर्ष में मारे गए.
सेना के मुताबिक़ इस तरह 'देश आतंकवाद से मुक्त' हो गया है. सेना अधिकारियों के हवाले से टेलिविज़न रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि प्रभाकरण जब एक एंबुलेंस में बैठकर युद्ध क्षेत्र से भागने की कोशिश कर रहे थे उसी समय सैनिकों ने उन पर घात लगाकर हमला किया. सेना का कहना है कि एलटीटीई के ख़ुफ़िया मामलों के प्रमुख पोट्टु अम्मन और नौसेना शाखा- समुद्री टाइगर्स के प्रमुख सूसाई भी उसी घटना में मारे गए. बताया जा रहा है कि ये घटना वेल्लामुल्लिविकल में हुई है और वही पिछले कुछ हफ़्तों में संघर्ष का केंद्र रहा. श्रीलंका पर नियंत्रण
सेना के प्रवक्ता ने इस मौक़े पर एक प्रसारण में कहा कि 26 वर्षों के बाद श्रीलंका की पूरी ज़मीन एक बार फिर सेना के नियंत्रण में है. सेना प्रमुख जनरल सरत फोंसेका ने इसके साथ ही जीत की घोषणा करते हुए कहा कि सेना ने देश को आतंकवाद से मुक्त करने का अभियान पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि शवों की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया जारी है. इससे पहले प्रभाकरण के बेटे चार्ल्स एंथनी के अलावा एलटीटीई के तीन अन्य प्रमुख नेता भी मारे गए हैं. इस बीच श्रीलंका में इस संघर्ष के दौरान मारे गए आम लोगों को लेकर भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता है. प्रभाकरण के मारे जाने की ख़बर आने के बाद श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में उत्साह और जश्न का माहौल भी देखा गया. मगर साथ ही ब्रिटेन के ख़िलाफ़ भी नारे लगे जहाँ प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ब्रिटेन अब तक संघर्ष विराम की माँग करके विद्रोहियों को मदद पहुँचाने की कोशिश कर रहा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें
![]() 17 मई, 2009 | भारत और पड़ोस
![]() 17 मई, 2009 | भारत और पड़ोस
![]() 15 मई, 2009 | भारत और पड़ोस
![]() 14 मई, 2009 | भारत और पड़ोस
![]() 14 मई, 2009 | भारत और पड़ोस
![]() 14 मई, 2009 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||