तंबाकू पर नए ऑस्ट्रेलियाई क़ानून को चुनौती देगी बैट

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ब्रिटीश अमेरिकन टोबैको ने कहा है कि बिना लेबल वाले पैकेट में सिगरेट बेचने के लिए तंबाकू कंपनियों पर दबाव बनाने के ऑस्ट्रेलिया के नए क़ानून को वो चुनौती देगी.

बैट का तर्क है कि सिगरेट को नीरस और जैतूनी हरे रंग के पैक में स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों के साथ बेचने को मजबूर करना असंवैधानिक है और इससे मुनाफ़े पर असर पड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया में ये नया क़ानून अगले एक साल में लागू होगा.

ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कहना है कि तंबाकू के इस्तेमाल की वजह से जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं और उत्पादकता पर जो असर पड़ता है उसे मिलाकर देश को प्रति वर्ष क़रीब तीन करोड़ अमरीकी डॉलर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है