चीन में निर्माण क्षेत्र में गिरावट आई
दुनिया की मज़बूत और दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में निर्माण क्षेत्र में गिरावट आई है.
मार्च 2009 के बाद निर्माण क्षेत्र का एक प्रमुख संकेतक सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.
नवंबर महीने में उत्पादन में कमी आई है और इसकी एक वजह यूरोप और अमरीका से ऑर्डर में तेज़ी से आई कमी को माना जा रहा है.
चीन की घरेलू मांग भी घट गई है.
बीबीसी के कारोबार संपादक का कहना है कि ये आंकड़े बहुत निराशाजनक नहीं हैं, चीन की अर्थव्यवस्था अभी भी क़रीब नौ फ़ीसदी प्रतिवर्ष की दर से विकास कर रही है हालांकि चीनी अधिकारी ये कहते रहे हैं कि यूरोज़ोन संकट से चीन अछूता रहेगा.