लोकतंत्र की तरफ़ उठाया गया क़दम वापस नहीं होगा: सू ची
बर्मा में लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि बर्मा में लोकतंत्र की तरफ़ जो क़दम उठाए गए हैं अब उनसे पीछे नहीं हटा जा सकता.
लेकिन उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि फ़िलहाल बर्मा उस स्थिति तक नहीं पहुंच सका है.
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सू ची ने ये बातें कहीं.
बर्मा के दौरे पर गई हिलेरी क्लिंटन की सू ची से ये दूसरी मुलाक़ात थी. इस दौरान हिलेरी क्लिंटन ने बर्मा के राष्ट्रपति से भी मुलाक़ात की.