ऋण संकट छंटने की उम्मीद में यूरोप के शेयर बाज़ारों में जोश

यूरोप के शेयर बाज़ार तीन साल बाद एक बार फिर से जोश में दिख रहे हैं.

इस हफ़्ते की औसत बढ़त पिछले तीन सालों में किसी भी एक हफ़्ते से अधिक रही है.

ये यूरोप में ऋण संकट से निपटने के लिए उठाए जा रहे क़दमों से जगी उम्मीद के कारण हुआ है.

जर्मनी में फ़्रैकफ़र्ट का प्रमुख सूचकांक इस सप्ताह क़रीब 11 प्रतिशत ऊपर गया है.

इस सकारात्मक ख़बर के बीच जर्मनी की चासंलर एंगेला मार्केल ने कहा है कि ऋण संकट से उबरने में अभी कई साल लगेंगे.