'हाल के विस्फोट के निशाने पर थे इराक़ी प्रधानमंत्री'
इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल-मालिकी ने कहा है कि कुछ दिन पहले बग़दाद के ग्रीन ज़ोन में हुए एक बम धमाके के निशाने पर वो थे.
समाचार एजेंसी एसोसिएट्ड प्रेस के दिए एक इंटरव्यू में अल-मालिकी ने कहा कि आरंभिक जांच से पता चला है कि उस हमले का मक़सद उन्हें मारना था, हालांकि विस्फोट के वक़्त वो उस इलाक़े में मौजूद नहीं थे.
बग़दाद के ग्रीन ज़ोन इराक़ के कई सरकारी दफ़्तरों के अलावा अमरीकी दूतावास भी स्थित है.