अरब लीग ने सीरिया पर दवाब बढ़ाया, आर्थिक प्रतिबंधों की पुष्टि

अरब लीग ने सीरिया से कहा है कि वो रविवार तक विदेशी पर्यवेक्षकों को देश में प्रवेश के अनुमति दे दे.

क़तर में हुई अरब लीग की एक समिति की बैठक में सीरिया पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधो की भी पुष्टि की गई है.

अरब लीग ने सीरिया के 19 अधिकारियों की एक सूची भी जारी की है जिनकी संपत्तियां ज़ब्त की जाएंगी और जिन्हें अरब जगत में यात्रा नहीं करने दी जाएगी.