दो चीनी पांडा बतौर मेहमान स्कॉटलैंड पहुँचे
चीन से दो पांडा नौ घंटे के हवाई सफ़र के बाद स्टॉकलैंड पहुँच गए हैं. चीन ने इन्हें एडिनब्रा चिड़ियाघर को उधार दिया है.
अधिकारियों को उम्मीद है कि ये पांडा करीब 10 लाख पर्यटकों को आकर्षित कर पाएँगे. पिछले 17 सालों में ये पहली बार हुआ है कि किसी ब्रितानी चिड़ियाघर में पांडा को रखा जा रहा है.
आठ साल के ये पांडा कम से कम दस साल तक यहाँ रहेंगे. इनमें से एक नर है और एक मादा.