रुस के पूर्वी इलाक़ों में मतदान शुरु

रुस के सूदूर पूर्वी इलाक़ों में संसदीय चुनावों के लिए मतदान शुरु हो गया है.

हालांकि मतदान से पहले ही चुनावी क़ानून के उल्लंघन के आरोप भी लगने लगे हैं. देश के एकमात्र स्वतंत्र चुनाव मॉनिटरिंग ग्रुप गोलोस को अभी तक 5300 शिकायतें मिली हैं.

गोलोस की प्रमुख लिल्या शिबानोवा को मॉस्को के एयरपोर्ट पर उस समय कई घंटे तक रोका गया है जब उन्होंने अपना लैपटॉप अधिकारियों के हवाले करने से इंकार कर दिया था.

प्रधानमंत्री ब्लादीमिर पुतिन ने आरोप लगाया है कि विदेशी ताकतें चुनाव तैयारियों में बाधा डाल रही हैं.

गोलोस के पर्यवेक्षकों का रुस की किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है और उन्हें मूल रुप से अमरीका और यूरोपीय संघ से पैसा मिलता है.

रुस के सांसदों ने इस बात पर सवाल उठाए है कि क्यों ऐसे संगठनों को रुस के चुनावों की निगरानी सौंपी गई है जो विदेशी पैसों से चलते हैं.

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के प्रकाशन के कारण गोलोस पर रुस की एक अदालत ने भारी जुर्माना भी लगाया है.