तेज़ी से पिघल रहे हैं हिमालय के ग्लेशियर
स्विट्ज़रलैंड के वैज्ञानिकों की एक टीम का कहना है कि 1950 के बाद से ग्लोबल वॉर्मिंग के लगभग तीन-चौथाई कारण मानवीय हैं.
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हिमालय पर्वतश्रंखला के कुछ हिस्सों में ग्लेशियर तेज़ी से पिघल रहे हैं.
एक अन्य अध्य्यन में पाया गया है कि पिछले पचास साल के मुक़ाबले पिछले एक दशक में कार्बन उत्सर्जन तेज़ी से बढ़ा है.
ये नतीजे और अध्य्यन दक्षिण अफ़्रीका में चल रही जलवायु परिवर्तन वार्ता के दूसरे हफ़्ते की शुरुआत से पहले सामने आए हैं.
सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधि जंगलों के बचाव, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और जलवायु परिवर्तनों से ग़रीब देशों को बचाने के लिए उपायों जैसे मुद्दो पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे.