फ़्रांस और जर्मनी की नए टैक्सों की माँग
फ़्रांस और जर्मनी के नेताओं ने यूरो मुद्रा वाले देशों से अपील की है कि वे साझा कॉर्पोरेशन और वित्तीय लेन-देन टैक्स पर सहमति जताएँ.
माना जा रहा है कि शुरुआत में ये नीति उन 17 देशों पर लागू होगी जो यूरोज़ोन का हिस्सा हैं यानी जहाँ यूरो मुद्रा चलती है.
आयरलैंड के कॉर्पोरेशन टैक्स की नीची दर को लेकर फ़्रांस पहले भी कई बार शिकायत कर चुका है. जबकि आयरलैंड कहता है कि कर की ये नीची दर उसकी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए अहम है.
यूरोपीय परिषद के प्रमुख को लिखे एक पत्र में फ़्रांस और जर्मनी के नेताओं ने वित्तीय लेन-देन पर भी टैक्स की माँग की है जिसका ब्रिटेन विरोध करता है.