पर्ल हार्बर हमले की 70वीं वर्षगाँठ
अमरीका में पर्ल हार्बर पर जापान के अचानक हुए हमले की 70वीं वर्षगाँठ पर अमरीका भर में कार्यक्रम आयोजित हुए हैं.
डेढ़ सौ से ज़्यादा पूर्व सैनिकों के अलावा, सरकारी और सैनिक अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 59 मिनट पर एक मिनट का मौन रखा.
ठीक उसी समय 70 वर्ष पहले हमला हुआ था. उस समय 2000 से ज़्यादा सैनिक मारे गए थे जबकि 18 अमरीकी युद्धपोत डूब गए थे या क्षतिग्रस्त हुए थे.
इसके बाद ही अमरीका ने दूसरे विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था.