कॉंगो राष्ट्रपति चुनाव में कबिला जीते
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉंगो में अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव वर्तमान राष्ट्रपति जोज़फ़ कबिला जीत गए हैं.
लगभग 90 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद राष्ट्रपति जोसेफ कबिला 49 फ़ीसदी मतों के साथ आगे है, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी एटीएने शिसेकेडी को अभि तक 33 फ़ीसदी मत मिले है.
इन नतीजों की अब देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुष्टि की जाएगी, तभी इन्हें अंतिम माना जाएगा.
चुनाव के नतीजें मंगलवार को आने वाले थे लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मतपेटियों को एक जगह एकत्रित करने में देर हो गई.
चुनाव के बाद किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की स्थिति का सामना करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.