करज़ई ने पश्चिमी मीडिया की आलोचना की

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने पश्चिमी मीडिया पर अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य के बार में दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया है.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय टेलीविजन पर करज़ई ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थान ऐसी रिपोर्टें चला रही हैं जिससे लगता है कि वर्ष 2014 में नेटो के सैनिकों के जाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में गृह युद्ध फैल जाएगा.

भ्रष्टटाचार के मामले में करज़ई ने कहा कि हालांकि कुछ स्थानीय लोग इसमें लिप्त हैं, लेकिन इस समस्या को बढ़ाने में विदेशियों का भी हाथ है.