वियतनाम में दो बौद्ध भिक्षुओं को सज़ा
वियतनाम में एक अदालत ने दो बौद्ध भिक्षुओं को सरकार की आलोचना करने वाली सामग्री बांटने के लिए जेल की सज़ा सुनाई है.
इनमें से एक को पांच साल की और दूसरे को तीन साल की सज़ा हुई है. इन दोंनो पर लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने का आरोप है. इनके पास कम्यूनिस्ट सरकार के मानवाधिकार रिकॉर्ड की आलोचना करती हुई किताबें, सीडी और काग़ज़ात मिलने के बाद इन्हें गिरफ़्तार किया गया.
ये दोंनो हाओ हाओ बौद्ध समुदाय के सदस्य हैं. इस समुदाय को आधिकारिक मान्यता तो प्राप्त है लेकिन इसका एक गुट सरकार का विरोध करता है.
मानवाधिकार संस्था, ह्यूमन राइट्स वॉच, के एक प्रतिनिधि ने बौद्ध भिक्षुओं की सज़ा को अपमानजनक और अस्वीकार्य बताया है.