भारतीय ओलंपिक संघ करेगा डाओ का विरोध

भारतीय ओलंपिक संघ लंदन ओलंपिक्स से आधिकारिक तौर पर कहेगा कि वो डाओ केमिकल्स को इन खेलों के प्रायोजक न रहने दे.

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष वीके मल्होत्रा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि वो लंदन ओलंपिक्स के आयोजकों को भारतीय संघ का असंतोष ज़ाहिर करेंगे और उनसे कहेंगे कि डाओ को प्रायजकों से हटाया जाए.

हालांकि मल्होत्रा ने अभी यह नहीं कहा कि क्या वो खेलों का बहिष्कार करेंगे.