तहरीर चौक पर हिंसा लगातार चौथे दिन जारी
मिस्र में शासन करनेवाली सैन्य परिषद के एक सदस्य जनरल आदेल एमारा ने कहा है कि राजधानी काहिरा में हो रही झड़पें सिलसिलेवार तरीके से मिस्र की सुरक्षा को कमज़ोर करने की साजिश है.
उन्होंने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने तहरीर चौक पर सैनिकों को जानबूझ कर उकसाने की कोशिश की है. इससे पहले सोमवार को झड़पों में एक और प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. शुक्रवार को शुरु हुए प्रदर्शनों में अब तक 11 लोग मारे जा चुके हैं.