नेहवाल सूपर सीरीज़ बैडमिंटन के फ़ाइनल में

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल चीन में चल रही बीडब्लूएफ़ बैडमिंटन सूपर सीरीज़ के फ़ाइनल में पंहुच गई है.

सेमीफ़ाइनल में नेहवाल ने दुनिया की पांचवी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की टिने बाउन को 21-17, 21-18 से हराया.

अब फाइनल में नेहवाल का मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिहान वांग से होगा.

वांग ने सेमीफ़ाइनल में अपने ही देश की शिन वांग को हराया है.