विवादास्पद पत्रकार हिचेंस का निधन
विवादास्पद ब्रितानी पत्रकार क्रिस्टोफ़र हिचेंस का निधन हो गया है. 61 वर्षीय हिचेंस को कैंसर था.
हिचेंस ने पत्रकारिता 1970 के दशक में एक वामपंथी पत्रकार के रूप में की थी मगर बाद में वह न्यूयॉर्क चले गए और राजनीतिक विचारधारा दक्षिणपंथी हो गई.
उन्होंने 2001 में अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद 'इस्लामी फ़ासीवाद' वाक्यांश बनाया और धर्म की आलोचना करते हुए एक पुस्तक लिखी- 'गॉड इज़ नॉट ग्रेट.'