अमरीका ने आख़िरी इराकी बंदी को भी सौंपा
अमरीका ने इराक के आख़िरी बंदी को भी इराकी अधिकारियों को सौंप दिया है.
अमरीका ने अली मूसा नाम के एक व्यक्ति को 2007 में हुए एक हमले में शामिल होने के अभियोग में बंदी बनाया था.
इस हमले में अमरीकी सेना के पाँच सैनिक मारे गए थे.
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि इराक ने अमरीका को आश्वासन दिया है कि उस पर मुकदमा चलाया जाएगा.