भारत के युवाओं को भ्रष्टाचार से लड़ना होगा: रतन टाटा
एक ऐसे समय में जब भारत में एक भ्रष्टाचार विरोधी क़ानून का मुद्दा गर्म है, टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने ने कहा है कि भारत के युवाओं को लड़ कर के भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना होगा.
आमतौर पर सार्वजनिक मुद्दों पर कम टिपण्णी करने वाले रतन टाटा ने ट्विटर पर अपना संदेश ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, "आज के युवा को यह समझना होगा कि उनके कंधे पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी है."
यह कहते हुए कि भारत के युवा ही देश के भविष्य की रूपरेखा तय कर सकते हैं, रतन टाटा ने कहा कि उन्हें अपने उच्च नैतिक मूल्यों को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ बनने की राह चुननी चाहिए.