रंगकर्मी सत्यदेव दुबे का निधन
निदेशक,पठकथा लेखक और रंगकर्मी सत्यदेव दूबे का निधन हो गया है. वे 75 साल के थे.
हाल ही में वे गंभीर रुप से बीमार पड़ गए थे जिसके बाद वे कोमा में चले हए.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जन्में दूबे एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई चले आए थे.
लेकिन बाद में वो एक थियेटर ग्रुप में शामिल हो गए थे.
'आधे अधूरे', 'ख़ामोश', 'अदालत जारी है' और बदल सरकार कुछ ऐसे प्रसिद्ध नाटक है जिनसे वे जुड़े रहे.
रंगकर्मी जगत के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है.