जेरूसलम में रूढ़िवादी यहूदियों और पुलिस के बीच झड़पें

महिलाओं और पुरूषों को अलग-अलग रखने के लिए चल रहे अभियान के दौरान जारी तनाव के बीच जेरूसलम के निकट सैकड़ों अति रूढ़िवादी यहूदियों और पुलिस के बीच झड़पे हुई हैं.

बेट शेमिश शहर में एक पुलिसकर्मी तब घायल हो गया जब वो सड़क पर महिलाओं और पुरूषो को अलग-अलग करनेवाले एक साईनबोर्ड को हटाने की कोशिश कर रहा था.

वहां अति रूढ़िवादी यहूदियों की जमा हुई भीड़ ने पुलिस को वहां से खदेड़ दिया और उनपर पत्थर फेंकने लगे.

ये पिछले हफ़्तो में हुई हिंसा की कई वारदातों में से एक हैं. ये वारदातें तब-तब हुई हैं जब पुलिस ने रूढ़िवादी यहूदियों के इस अभियान को रोकने की कोशिश की जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और पुरूषों को अलग-अलग रखने की वकालत की जा रही है.

मंत्रियों का कहना है कि महिलाओं और पुरूषों को अलग-अलग करने की बात करना ग़ैरक़ानूनी है.