वेनेज़ुएला: 2011 में हुए 19 हज़ार क़त्ल

वेनेज़ुएला में एक संस्था का कहना है कि 2011 में देश में रिकॉर्ड हत्याएँ हुई हैं. द वेनेज़ुएला वायलेंस ऑबज़रवेटरी के मुताबिक 2011 में 19000 हज़ार से ज़्यादा क़त्ल हुए- दिन में औसतन 53 हत्याएँ.

इन आँकड़ों से संकेत मिलते हैं कि दक्षिण अमरीकी देशों में वेनेज़ुएला में हत्याओं का दर सबसे ज़्यादा है, मे्क्सिको से भी चार गुना ज़्यादा.

अगले साल होने वाले चुनावों में आपराधिक हिंसा बड़ा मुद्दा बनने की उम्मीद है. ह्मूगो शावेज़ फिर से राष्ट्रपति पद के दावेदार हैं.