चीन में एक व्यक्ति में बर्ड फ़्लू का संदिग्ध मामला

चीन के शेंजन शहर में बर्ड फ़्लू का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती 39 वर्षीय व्यक्ति पर शुरुआती परीक्षण किए गए हैं और नतीजा पॉज़ीटिव आया है. इस व्यक्ति को न्यूमोनिया था.

पिछले हफ़्ते हॉंग कॉंग में सरकार ने अलर्ट घोषित किया था. वहाँ एक मृत मुर्गी में बर्ड फ़्लू पाया गया था.