'ईरान ने लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया'

ईरान से मिल रही जानकारी के मुताबिक उसने खाड़ी में लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया है.

सह-सरकारी समाचार एजंसी 'फ़ार्स' के मुताबिक ये मिसाइलें ज़मीन से पानी में दागी गईं और ये परीक्षण दस दिन के समुद्री अभ्यास का हिस्सा था.

मंगलवार को ईरान सरकार ने चेतावनी दी थी कि वो कई देशों द्वारा तेल ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्ट्रैट ऑफ होर्मुज़ को बंद कर देगा.

अमरीका ने इस ऐलान के फ़ौरन बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो ईरान का ये रवैया बर्दाश्त नहीं करेगा.