ओबामा ने नए रक्षा विधेयक पर हस्ताक्षर किए

अमरीका के राष्ट्रपति ने एक नए रक्षा विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, हालांकि कुछ प्रावधानों पर उनकी अपनी राय थी.

ओबामा ने कहा कि वो थोड़ा इस बात से चिंतित हैं कि कांग्रेस ने जो बिल पारित किया है उससे संदिग्ध आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की प्रशासन की आज़ादी कहीं सीमित न हो जाए.

वो सेना को असीमित अधिकार देने के पक्ष में नही हैं.

ओबामा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वो अमरीकी नागरिकों पर मुकदमा चलाए बिना सेना की हिरासत में अनिश्चित काल के लिए रखे जाने का अधिकार नही दे सकते.

उन्होंने कहा कि वो इस विधेयक पर इसलिए हस्ताक्षर कर रहे हैं ताकि अमरीकी सेना को अभियानों के लिए धन मुहैया कराया जा सके.

लेकिन उन्होंने अपनी आपत्तियों का एक नोट भी इसके साथ संलग्न कर दिया है.