उत्तरी लेबनान सीरियाई गोलीबारी की चपेट में
उत्तरी लेबनान से आ रहीं ख़बरों के मुताबिक सीरिया से हुई गोलीबारी की चपेट में उसके कुछ गांव भी आए हैं जिसमें तीन लोग मारे गए.
सीरिया की सीमा से लगे वादी खालेद प्रांत के निवासियों का कहना था कि उन्होंने विस्फोटों की आवाज़े सुनी.
सीरिया में चल रही हिंसा से बचने के लिए कई सीरियाई लोगों ने इस इलाके में शरण ले रखी है.
हाल के दिनों में इस क्षेत्र में हथियारबंद लेबनानियों और सीमापार से सीरियाई सेना के बीच गोलीबारी और रॉकेट चले हैं.