तोड़ा जा सकता है आईफ़ोन का पासकोड

इमेज स्रोत, Reuters
शोध के मुताबिक़ महज़ सौ डॉलर के उपकरण के सहारे आईफ़ोन का पासकोड को तोड़ा जा सकता है.
कैंब्रिज के एक कंप्यूटर वैज्ञानिक ने एक आईफ़ोन की हूबहू मेमोरी चिप तैयार कर ली जिसके बाद उसे अनगिनत बार पासकोड डालने का मौक़ा मिल गया.
नया शोध एफ़बीआई के उस दावे को ग़लत साबित करता है कि इस तरह की कोई कोशिश कामयाब नहीं हो सकती है.
एफ़बीआई ने सैन बेर्नारडिनो के बंदूक़धारी सैयद रिज़वान फ़ारूक़ के आईफ़ोन के सुरक्षा कोड को तोड़ने की कोशिश के बाद ये दावा किया था.
पुलिस के हाथों मारे जाने से पहले फ़ारूक और उसकी पत्नी ने पिछले दिसंबर कैलीफोर्निया शहर में 14 लोगों को मार गिराया था.
एफ़बीआई का मानना था कि उनके आईफोन 5सी से उनके सहयोगियों की सूचना हासिल की जा सकती है. लेकिन फ़ोन में लगे सुरक्षा सिस्टम की वजह से उन तक पहुंचना मुश्किल था.
एजेंसी ने एप्पल कंपनी पर दवाब डाला था कि फोन में मौजूद सूचनाओं को एकत्रित करने के लिए उन्हें दूसरे सॉफ्टवेयर मुहैया कराया जाए.
आईफोन ने इस मांग को मानने से इंकार कर दिया था जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी की मदद ली थी जिसपर 10 लाख डॉलर ख़र्च किए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)