50 करोड़ यूज़र्स के अकाउंट हुए हैक- याहू

इमेज स्रोत, Reuters
इंटरनेट कंपनी याहू ने गुरूवार को इस बात की पुष्टि की है कि हैकर्स ने याहू के लगभग 50 करोड़ यूज़र अकाउंट की जानकारी हैक कर ली है.
हैक किए गए डाटा में यूज़र्स के नाम, ईमेल के एड्रेस, फोन नंबर, जन्मदिन की तारीख और पासवर्ड समेत उनकी पहचान करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'बिना एन्क्रिप्ट किए हुए सुरक्षा सवाल और जवाब' हो सकते हैं.
याहू का कहना है कि वे मानते हैं कि 2014 में हुई यह हैकिंग राष्ट्र-समर्थित थी.
कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा है, "तकनीकी जगत में राष्ट्र समर्थित ऑनलाइन हैकिंग और चोरी आम बात हो गई है."
हालांकि याहू ने कहा है कि ऐसा नहीं लगता कि पेमेंट कार्ड या बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी हैक हुई है.
इमेज स्रोत, AP
जुलाई में याहू को अमरीकी टेलीकॉम कंपनी वेरिज़ोन ने 480 करोड़ डॉलर में खरीदा था. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हैंकिग का असर याहू की बिक्री या उसके मूल्यांकन पर होगा या नहीं.
याहू पर बड़े साइबर हमले की बात इस साल अगस्त में तब सामने आई थी जब 'पीस' नाम के एक हैकर ने कथित तौर पर 20 करोड़ याहू अकाउंट से संबंधित डेटा बेचने की केशिश की थी.
याहू ने अपने यूज़र्स से कहा है यहि उन्होंने साल 2014 से अपने पासवर्ड नहीं बदले हैं तो वो तुरंत अपने पासवर्ड बदलें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)