सैमसंग के नोट 7 का उत्पादन 'अस्थायी तौर पर बंद'

इमेज स्रोत, AFP
ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि दक्षिण कोरिया की जानी मानी कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन नोट 7 का उत्पादन संभवत: रोक दिया है.
इस फोन के बारे में दावे किए जा रहे हैं कि इसकी बैटरी में आग लग जाती है. ऐसी दो घटनाएं भारत में भी हो चुकी हैं.
समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी है कि सैमसंग ने सुरक्षा नियामकों के साथ बातचीत के बाद उत्पादन को अस्थायी तौर पर रोक दिया है.
सैमसंग ने बीबीसी से कहा कि उसने गुणवत्ता बनाए रखने और सुरक्षा मामलों की वजह से उत्पादन कार्यक्रम को एडजस्ट किया है.
इमेज स्रोत, Brian Green
इस फ़ोन में आग लगने पर हवाई जहाज़ खाली कराना पड़ा था
कंपनी ने मोबाइल फ़ोन में लगे बैटरी के दोषपूर्ण होने की शिकायत के बाद गैलेक्सी नोट 7 को सितंबर में वापस ले लिया था.
इसके बाद भी कई बार शिकायत मिली है कि बदले में दिए गए फ़ोन से भी धुंआ निकलता है.
सैमसंग ने पिछले महीने एक बयान में कहा कि एक ख़ास उत्पादन दोष की वजह से ये फ़ोन ज़्यादा गर्म हो जाते हैं.
पिछले हफ़्ते अमरीका में एक घरेलू उड़ान के दौरान बदल कर दिए गए नोट 7 मोबाइल फ़ोन से धुआं निकलने के बाद लोगों को हवाई जहाज़ से बाहर निकालना पड़ा था.
अमरीकी शहर केंटकी में भी ऐसा एक वाकया हुआ जब एक घर फोन के कारण धुएं से भर गया.