फ़ेसबुक मैसेंजर पर बॉट काम करने को हैं तैयार

इमेज स्रोत, Reuters
इंटरनेट पर बॉट यानी रोबोट हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. बॉट कई ऐसे काम करने लगे हैं जो आम तौर पर इंसान करते हैं जिनके कारण ऐसा कहा जा रहा है कि दुनिया भर में लाखों लोगों की नौकरियां भी ख़तरे में पड़ गई हैं.
लेकिन बॉट सिर्फ आपको नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. वो आपके कई ऐसे काम कर सकते हैं जो रोज़मर्रा के डिजिटल जीवन का हिस्सा बन गए हैं और युवाओं में बहुत पसंद किए जाते हैं.
फ़ेसबुक पर ऐसे कई काम अब बॉट आपको करने में मदद करते हैं. आइए ऐसे कुछ काम के बारे में बताते हैं.
फ़ेसबुक पर मीम लोग बहुत पसंद करते हैं. उसकी खूबी है कि वो किसी की बात को बहुत सटीक तरीके से बताता है.
अगर चंद मिनटों में मीम बनाना है और अपने दोस्तों के लिए शेयर करना है तो मीम जनरेटर बॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ढेर सारी मीम में से एक चुन लीजिए, उसमें जो भी जगह बनी है उसपर अपना संदेश लिख दीजिए और आपका मीम तैयार! इसमें दो-चार मिनट ही लगेंगे अगर ये स्पष्ट है कि आपको क्या मीम बनाना है.
दिन भर की जो भी खबरें हैं उनके बारे में जानना है तो फ़ेसबुक का न्यूज़ बाइट्स बहुत बढ़िया बॉट है. उसके साथ चैट करना शुरू कर दीजिए और वो आपसे जानना चाहेगा कि आपको दिन की सभी खबर चाहिए या फिर सिर्फ उसका सार?
इमेज स्रोत, AFP
देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
फ़ेसबुक मैसेंजर पर जैसे ही आप उसे बताएँगे कि क्या चाहिए, आपको पूरी जानकारी तुरंत मिल जाएगी. हर खबर के बारे में पूरी जानकारी भी पढ़ने का इंतज़ाम हो सकता है.
अगर स्वास्थ्य से जुड़ा कोई भी सवाल है जो आपको तुरंत जानना है तो उसके लिए हेल्थ टैप नाम का बॉट आपका सहारा बन सकता है. यहां पर मिलने वाली सभी जानकारी डॉक्टरों द्वारा दी गई होती है. ऐसी जानकारी को गूगल पर ढूंढने में इससे कहीं ज़्यादा समय लगेगा लेकिन मैसेंजर पर ये काम मिनटों में हो जाता है.
गूगल ट्रांसलेट को टक्कर देने के लिए फ़ेसबुक मैसेंजर पर कई भाषाओँ से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना इन बॉट के कारण बहुत आसान हो गया है. मैसेंजर पर लिंगियो नाम के बॉट से मदद मांगिए और फिर भाषा से जुड़ी आपकी परेशानी तुरंत दूर हो सकती है. फ़िलहाल ये स्पैनिश और अंग्रेजी के लिए काम करता है लेकिन दूसरी भाषा इसमें जल्दी ही शामिल की जाएंगी.
ऐसे और भी कई बॉट फेसबुक मैसेंजर पर मिल जाएंगे. एक बार उनकी मदद लेने की आदत बन गई तो उसके बाद बॉट के चंगुल से बचना मुश्किल होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)