गूगल प्ले स्टोर में होंगे कई बदलाव

इमेज स्रोत, AP
गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे बदलाव जल्दी ही हो सकते हैं. जैसे-जैसे लोग वॉइस सर्च पर पहले से ज़्यादा भरोसा कर रहे हैं वैसे-वैसे एंड्राइड पुलिस की रिपोर्ट (http://www.androidpolice.com/2016/10/09/google-testing-numerous-ui-changes-play-store-including-renamed-entertainment-section) के अनुसार प्ले स्टोर के एंटरटेनमेंट सेक्शन का नाम भी बदला जा सकता है.
इस रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर में ऐसे कई बदलाव की फ़िलहाल टेस्टिंग चल रही है.
आम तौर पर गूगल एक एक करके ऐसे बदलाव करता है पर अब पहली बार इतने सारे बदलाव एक साथ किये जा रहे हैं. कई लोगों को ये बदलाव अब अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में दिखाई दे रहा है.
बदलाव में गूगल प्ले स्टोर का बैनर अब नए रूप में दिखाई देगा, सर्च बार को फ़िलहाल प्ले स्टोर से हटा कर स्क्रीन पर अलग जगह दी गयी है और जो अलग-अलग सेक्शन दिखाई देते हैं उनके अंदाज़ में भी बदलाव किया गया है.
मूवीज़, बुक्स और म्यूज़िक को एक साथ समेट कर एंटरटेनमेंट सेक्शन को तैयार किया गया है. प्ले स्टोर पर अब बोल कर कुछ भी सर्च करना संभव है.
गूगल प्ले स्टोर दुनिया का सबसे बड़ा ऐप स्टोर है जिसमे 20 लाख से भी ज़्यादा ऐप हैं.
दुनिया भर के 80 फ़ीसदी स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं इसलिए इस ऐप स्टोर से डाउनलोड भी बहुत ज़्यादा होते हैं. एंड्राइड और प्ले स्टोर चलाने वाली कंपनी गूगल है और वो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम चलाती है.
जीएसएम एरीना के अनुसार (http://www.gsmarena.com/google_is_testing_a_few_substantial_ui_changes_for_the_play_store-blog-20981.php) ये सभी बदलाव फ़िलहाल गूगल लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए भी किया गया होगा. इसलिए ये अभी पक्का नहीं है कि जो बदलाव दिखाई दे रहे हैं वो सभी बाद में प्ले स्टोर में होने वाले बदलाव में शामिल किये जाएंगे.