ट्विटर, साउंडक्लाउड साइबर हमलों के 'प्रभाव' में

इमेज स्रोत, Eyewire
ट्विटर, साउंडक्लाउड और पे पॉल समेत इंटरनेट जगत की कई नामी कंपनियां एक के बाद एक हुए तीन वेब हमलों से प्रभावित हुई हैं.
ये कंपनियां 'डाइन' (Dyn) नाम की अमरीकी इंटरनेट कंपनी की ग्राहक हैं, जो यूज़र्स की इन साइट्स तक पहुंचने में मदद करती है.
शुक्रवार को डाइन पर लगातार दो साइबर हमले हुए थे. इससे बाद यूज़र्स का इसके ग्राहकों तक पहुंचना मुश्किल हो गया.
अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई और अमरीका का होमलैंड सुरक्षा विभाग मामले की जांच कर रहे हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ रेडडिट, ट्विटर, एटसे, गिथहब, साउंडक्लाउड, स्पॉटिफाई और अन्य कई साइट्स पर हमलों के दौरान यूज़र्स का इन तक पहुंचना कठिन बना रहा. ये स्थिति दो घंटे तक बनी रही.
डाइन ने कहा है कि वो ड्रिस्टीब्यूटर डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) का शिकार हुई है.
पेपाल ने कहा है कि वेब अटैक की वजह से उसके ग्राहक कुछ क्षेत्रों में पेमेंट नहीं कर पाए.
ये हमला पुराने रणनीति में एक तरह का बदलाव दर्शाता है क्योंकि डीडीओएस में पहले एक साइट को शिकार बनाया जा रहा था. जबकि अब हमलावर डाइन जैसी सेवा कंपनियों को निशाना बनाकर हमले का दायरा बड़ा कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)