ये इंजेक्शन बाप बनने से रोकेगा

इमेज स्रोत, Thinkstock
अमरीकी वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक सुरक्षित और कारगर इंजेक्शन तैयार किया है, जो शुक्राणुओं को निष्क्रिय कर देता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस इंजेक्शन को करीब 270 पुरुषों पर आजमाया गया. इंजेक्शन को 96 फीसदी कारगर पाया गया. गर्भ ठहरने के केवल चार मामले सामने आए.
हालांकि इंजेक्शन के इस्तेमाल के बाद जिन लोगों में साइड इफेक्ट दिखे, उनकी संख्या कहीं ज्यादा थी. इंजेक्शन के इस्तेमाल के बाद मुंहासे निकलने और मूड खराब होने जैसे साइड इफेक्ट्स दिखे.
वैज्ञानिक करीब 20 साल से पुरुषों के लिए एक कारगर हार्मोन गर्भनिरोधक तैयार करने के लिए शोध कर रहे थे.
शोध के दौरान ऐसे प्रभावी तरीके की तलाश की जा रही थी जो शुक्राणुओं के बनने पर रोक लगाए. यही नहीं, उस तरीके से कोई गंभीर साइड इफेक्ट भी ना हो.
दरअसल, पुरुषों में शुक्राणु लगातार बनते रहते हैं. आमतौर पर शुक्राणु बनने की गति 1.5 करोड़ प्रति मिलीलीटर होती है. यदि इस गति को 10 लाख प्रति मिलीलीटर से कम लाना हो तो उच्च स्तर के हार्मोन की जरूरत होती है.
ये अध्ययन क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. इसे एनडॉक्राइन सोसायटी ने छापा है.
इमेज स्रोत, VT Freeze Frame
ये अध्ययन 18 से 45 साल के ऐसे लोगों पर किया गया जिनका कम से कम एक साल तक एक ही साथी के साथ संबंध रहा. अध्ययन के लिए उनके पार्टनर की भी सहमति ली गई.
अध्ययन की शुरुआत में पुरुषों के शुक्राणुओं की संख्या जांची गई ताकि ये तय किया जा सके कि वो सामान्य हैं.
फिर उन्हें आठ हफ्ते के अंतराल पर हार्मोन के दो इंजेक्शन दिए गए. फिर उन पर अगले छह महीने तक नजर रखी गई जब तक कि शुक्राणुओं की संख्या 10 लाख से नीचे नहीं आ गई.