चार महीने बाद तीन यात्री अंतरिक्ष से लौटे

इमेज स्रोत, AP
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से कज़ाख़स्तान लौटे जापानी अंतरिक्ष यात्री तकियो उनीशी अपने रिश्तेदारों से बात करते हुए
रूस, जापान और अमरीका के तीन अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से रविवार को सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए.
ये अंतरिक्ष यात्री रूसी स्पेस क्राफ्ट सोयूज़ एमएस-01 के ज़रिए लौटे और कज़ाख़िस्तान पर उतरे हैं.
उनके कमांडर रूस के अनाटोली एविनिशीन ने कहा, "हम काफ़ी व्यस्त रहे, इसलिए पता ही नहीं चला कि धरती पर क्या हो रहा था, जो कि शायद बेहतर ही था. "
वह चार महीने अंतरिक्ष में रहे, जहाँ उन्होंने अंतरिक्ष में भविष्य के लिए कमर्शियल स्पेस टैक्सियों के लिए एक डॉक और अंतरिक्ष में पहला डीएनए अनुक्रम (सिक्वेंसर ) स्थापित किया.
इमेज स्रोत, Getty Images
कज़ाख़स्तान की ज़मीन पर उतरे रूसी अंतरिक्ष यात्री अनाटोली एविनिशीन
डीएनए अनुक्रम के स्थापित होने से चिकित्सा क्षेत्र में नई संभावनाओं के दरवाजे खुलने की संभावना है.
इमेज स्रोत, AP
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से लौटी अमरीकी अंतरिक्ष यात्री केट रूबिन्स अपने रिश्तेदारों से बात करते हुए
इसके माध्यम से अंतरिक्ष में यात्रियों के बीमार पड़ने के कारणों का पता लगाया जा सकेगा और बीमारी का क्या खतरा है, इसका भी पता लगाया जा सकेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)