क्या SMS को बचा पाएगा Google?

स्मार्टफोन एसएमएस

इमेज स्रोत, Thinkstock

व्हाट्सऐप, एल्लो, निम्बज, वीचैट या लाइन. इन सबने एसएमएस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.

एक एसएमएस में 160 कैरेक्टर की सीमा होती है लेकिन दूसरे किसी भी ऐप पर आप अपनी बात बेझिझक कह सकते हैं. चैट ऐप पर आपको शब्दों की सीमा के बारे में कभी नहीं सोचना पड़ता.

अपनी किशोरावस्था में पसंद किए जाने वाले एसएमएस के बारे में दुनिया भर के अलग अलग भाषा बोलने वाले करोड़ों लोग कहानियां कह सकते थे.

दो पड़ोसी से लेकर अलग-अलग देश के लोगों के लिए बीच फ़ोन कॉल के सस्ते विकल्प के रूप में यह संदेश भेजने के बहुत काम आया.

अब एसएमएस 25 साल का हो चुका है. गूगल इसमें नयी जान फूंकने की कोशिश कर रहा है.

एसएमएस की लोकप्रियता बहुत कम हो गई है. गूगल मैसेंजर, फेसबुक मैसेंजर और गूगल हैंगआउट ने भी एसएमएस को बहुत फीका कर दिया है.

जो रही-सही कसर थी उसे फ्री मैसेजिंग ऐप ने पूरा कर दिया. इसके बाद करोड़ों लोगों ने एसएमएस का इस्तेमाल बंद ही कर दिया है.

पिछले हफ्ते गूगल ने एलान किया था कि एसएमएस को बदलने के लिए वो अब नए कदम उठाएगा. वह रिच क्लाइंट मैसेजिंग शुरू कर रहा है. ये फॉर्मेट एंड्राइड स्मार्टफोन पर काम करेगा.

रिच क्लाइंट मेसेजिंग का फॉर्मेट सभी स्मार्टफोन के साथ और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करेगा. इसलिए गूगल ये उम्मीद लगा बैठा है कि नए फीचर सबके काम आ सकेंगे और एसएमएस एक बार फिर से लोग पसंद करने लगेंगे.

गूगल चाहता है कि एसएमएस पर अब ग्रुप चैट और टाइपिंग इंडिकेटर जैसे फीचर शामिल किए जाएं, कुछ वैसे ही जैसे मेसेजिंग ऐप में भी होता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

इस फॉर्मेट में अब तस्वीर और मल्टीमीडिया मैसेज भी भेजे जा सकेंगे.

अगर ऐसा कुछ तैयार किया जा सकेगा तो एसएमएस पर ग्रुप बनाया जा सकेगा, कुछ व्हाट्सऐप ग्रुप की तरह. इन ग्रुप के आप नाम भी दे सकेंगे.

इस फीचर को स्मार्टफोन पर लॉन्च करने के लिए गूगल के मैसेजिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा. लेकिन इसे सबसे पहले एलजी और नेक्सस स्मार्टफोन पर शुरू किया जाएगा. अगर ये सफल रहा तो दूसरे स्मार्टफोन पर भी इसको लॉन्च किया जाएगा.

जैसे व्हाट्सऐप ब्लू टिक कर ये दिखाता है कि किसी ने मैसेज पढ़ लिया वैसे ही एक फीचर इसमें शामिल किया जा सकता है. इन सभी फीचर के लिए मैसेजिंग सर्विस को डेटा कनेक्टिविटी की ज़रूरत होती है लेकिन एसएमएस की नयी सर्विस उसके बिना काम कर सकेगी.

इन सभी फीचर और एसएमएस में आने वाले बदलाव के बारे में गूगल ने पहले बताया था लेकिन अगले कुछ हफ़्तों में ये बदलाव दिखाई देने लगेंगे.

लेकिन एसएमएस में फिर से जान फूंकना आसान नहीं होगा. रिच क्लाइंट मैसेजिंग का ये फॉर्मेट 2007 में शुरू किया गया था. लेकिन अब तक सिर्फ 49 मोबाइल फ़ोन कंपनियों ने इसे अपनाया है.

मतलब साफ़ है कि अगर आपकी मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनी ने इसे नहीं अपनाया है तो गूगल की कोशिश सफल नहीं होगी.

गूगल के लिए एक और परेशानी खड़ी हो सकती है. उसके अपने मैसेजिंग प्लेटफार्म एल्लो और हैंगआउट पर भी लोग मैसेज कर सकते हैं. एसएमएस को बचाने के लिए वो उसे उन दोनों से ज़्यादा अहमियत नहीं दे सकता है.

उसकी एक और परेशानी है. ये परेशानी तकनीक की दुनिया के स्वरुप से जुड़ी हुई परेशानी है. कई बार ऐसा हुआ है कि एक तकनीक का प्रोडक्ट लोगों की पसंद से हट गया है. उसके बाद उसका लोगों की पहली पसंद बनना बहुत मुश्किल है.

नोकिया और ब्लैकबेरी के हैंडसेट के साथ ऐसा ही हुआ. कंप्यूटर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऐसा हुआ और यहां तक कि गूगल के सोशल मीडिया की कोशिश ऑरकुट और गूगल प्लस भी लोगों को कभी नहीं भाया.

पहली बार एसएमएस को 3 दिसम्बर 1992 में वोडाफोन के नेटवर्क पर ब्रिटेन में भेजा गया था. उस समय ये एक दूसरे तक पहुंचने का नायाब तरीका माना जा रहा था.

एसएमएस जैसे जैसे अपने 25वें साल में प्रवेश कर रहा है, लोगों के बीच उसका इस्तेमाल कम हो गया है. अब त्योहार और नए साल पर लोग एसएमएस नहीं व्हाट्सऐप करते हैं, दूसरे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

जब मांग चरम पर थी तो एक एसएमएस के लिए डेढ़ रुपये तक देने पड़ते थे. अब हर महीने 20-30 रुपये देकर 500-1000 मैसेज का पैक खरीद जा सकता है. पोस्टपेड कनेक्शन के लिए तो प्लान के साथ एसएमएस फ्री भी दिया जाता है. लेकिन फिर भी उसे अपनाने वाले आजकल कम ही हैं.

इमेज स्रोत, AFP

एसएमएस को भूला दिया जाएगा, ऐसा तो नहीं होगा लेकिन जिस रूप में आपने अब तक एसएमएस को देखा है वो उसे बदले हुए रूप में देखने को तैयार रहिए.

लेकिन फिर भी सवाल है कि क्या ये लोगों का दिल फिर से जीत पाएगा?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)