आप दौड़ेंगे तो शुक्राणु तेज़ तैरेंगे

इमेज स्रोत, Thinkstock
हफ्ते में तीन बार कम से कम आधे घंटे की कसरत पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता बढ़ाती है. ऐसा एक नए शोध में पता चला है.
रिप्रोडक्शन नाम की पत्रिका में छपा यह शोध 261 पुरुषों पर किया गया. वे पूरी तरह सेहतमंद थे और उनमें शुक्राणुओं से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं थी.
इमेज स्रोत, Thinkstock
सभी पुरुषों के चार समूह बनाए गए. पहला, जिन्हें कोई कसरत नहीं करनी थी, दूसरा एक हफ्ते में तीन बेहद तेज़ कसरत करने वाला समूह और तीसरा एक हफ्ते में तीन बार सामान्य कसरत वाला समूह (ट्रेडमिल पर आधा घंटा) और चौथा पूरे हफ्ते तेज़ कसरत करने वाला (ट्रेडमिल पर एक घंटा) समूह.
इमेज स्रोत, Thinkstock
पाया गया कि सामान्य कसरत करने वाले समूह के पुरुषों में नतीजे सबसे अच्छे रहे. पहले समूह को छोड़ दें तो सभी तीन समूहों में शामिल पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या और उनके गुण बेहतर हुए.
शोध के मुताबिक, कसरत ना करने वाले समूह की तुलना में कसरत करने वाले तीनों समूह के पुरुषों का वज़न घटा और उनके शुक्राणु की गुणवत्ता बढ़ गई.
दिशानिर्देशों में सलाह दी गई है कि एक वयस्क को एक हफ्ते साइकिल चलाने या तेज़ चलने जैसी कम से कम 150 मिनट की सामान्य एरोबिक एक्सरसाइज या 75 मिनट की तेज़ एयरोबिक एक्सरसाइज करनी चाहिए.
इमेज स्रोत, Thinkstock
जानकार ये भी मानते हैं कि कसरत पर सही संतुलन बनाए रखने की भी जरूरत है क्योंकि जरूरत से अधिक कसरत से शुक्राणुओं के बनने पर बुरा असर पड़ सकता है.