#100Womenwiki: विकिपीडिया पर नया प्रोफ़ाइल कैसे बनाएँ

इंटरनेट पर महिलाओं की भागीदारी कम है
इमेज कैप्शन,

इंटरनेट पर महिलाओं की भागीदारी कम है

1.किसी भी विकिपीडिया लेख पर जाएं.

2.यूआरएल के आखिरी हिस्से को हाईलाइट करें जहां व्यक्ति का नाम लिखा है. जैसे https://en.wikipedia.org/wiki/Alicia_Keys

3.उसमें बदलाव करें. आप जिस नाम को जोड़ना चाहते हैं, वो नाम लिखें.

4.'एंटर' दबाएं

5.आपको 'लेख शुरू करें' का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

6.तस्वीर के लिए: पेज पर ऊपर टूलबार में 'इंसर्ट' दबाएं, फिर 'मीडिया' पर क्लिक करें ताकि जिस व्यक्ति को आप जोड़ना चाहते हैं उसकी तस्वीर को ढूंढ़ा जा सके और उनके लाइसेंस को लेकर समस्या न हो. याद रखें विकीपीडिया पर उन्हीं लोगों की तस्वीरों को इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनके इस्तेमाल की कॉपीराइट की इजाज़त हो.

7.लेख में बदलाव करें. अगर आप चाहें, आप विज़ुअल एडिटर की मदद ले सकते हैं (दाहिने कलम का चिह्न)

8.'एडिट समरी' पॉप बॉक्स में लिखें कि आपने क्या किया है और #100Womenwiki का इस्तेमाल करना न भूलें.

9.एंट्री को सेव करें. इससे लेख छप जाएगा.

पढ़ें- क्या इंटरनेट महिला विरोधी है, क्या आप कुछ करना चाहेंगे?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)