फ़ेसबुक मैसेंजर बनना चाहता है हर वक़्त का साथी

फेसबुक

इमेज स्रोत, Reuters

फ़ेसबुक मैसेंजर आपके हर समय का साथी बनना चाहता है. ये ऐप अब इतना बड़ा हो गया है कि इसे डाउनलोड करते समय एक बार सोचना पड़ेगा.

ये आपके लिए सब कुछ करना चाहता है. ऐसा कहिए कि लगभग सब कुछ, अगर आप 164 मेगाबाइट के इस ऐप को अपने स्मार्टफोन पर अलग से जगह देने को तैयार हो जाते हैं .

इससे कहीं ऐसा नहीं हो कि आपके दूसरे ऐप के लिए जगह थोड़ा तंग हो जाए.

इमेज स्रोत, Reuters

फ़ेसबुक मैसेंजर ने हाल ही में इंस्टेंट गेम्स लॉन्च किया था .

हाल में अपने 100 करोड़ से ज़्यादा इस्तेमाल करने वालों के लिए उसने ऐसे कई नई सर्विस लॉन्च की है.

इससे चैट, कॉल, वीडियोकॉल, गेम्स जैसी कई सर्विस बस आपको अपने मैसेंजर पर मिल जाएंगे, जो कि दूसरे मैसेंजर पर नहीं मिलते हैं.

फ़ेसबुक का ऐसा करने की वज़ह साफ़ है. चीन और जापान जैसे देशों में मैसेंजर जैसी सर्विस बहुत ही पसंद की जाती है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इन दोनों देशों में लोग ढेर सारे ऐप डाउनलोड नहीं करते हैं, लेकिन एक ही ऐप को इस्तेमाल कर तरह-तरह के काम करने के आदी हैं.

अगर दूसरे देश के लोगों को कुछ ऐसी ही आदत लग जाए तो फेसबुक मैसेंजर उनकी पहली पसंद बन सकता है.

फेसबुक मैसेंजर ऐप में महानगर से संबंधित सेवाएं मौजूद हैं जैसे डॉक्टर से समय तय करना, बिजली का बिल चुकाना, टैक्सी बुक करना या वीजा रिन्यू करना.

इसके अलावा कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो खास दोस्तों के ग्रुप में शेयर करने की भी सुविधा मौजूद है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इस ऐप में मौजूद हीट मैप ये बताएगा कि शहर की कौन सी जगह कितनी व्यस्त है.

वी चैट में मौजूद शेकलेट्स के जरिए आप सिर्फ फोन को हिलाकर दुनिया भर में दोस्त बना सकते हैं.

ड्रिफ्टबॉटल के जरिए आप वर्चुअल समुद्र में बोतल बंद संदेश भेज सकते हैं जिसे कि दुनिया में कहीं भी पढ़ा जासकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images

वीचैट पर मौजूद कुछ सेवा फेसबुक मैसेंजर में भी मौजूद है.

अगर कोई अमरीका में रहता है तो मैसेंजर के जरिए आप कई बिल का भुगतान कर सकते हैं.

बस आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा क्योंकि एशियाई देशों के मैंसेंजर में कुछ खास सेवाएं मिलनेवाली हैं, जो अपने आप में सबसे अलग होगी.

फेसबुक चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा सेवाएं एक ही ऐप के जरिए मिले.

इमेज स्रोत, Reuters

ये फैसला मौजूदा दौर में फायदेमंद साबित हो सकता है.

देखा जाए तो फेसबुक आपके आलस को इस्तेमाल करना चाह रहा है ताकि आपको अलग-अलग ऐप खोलने न पड़े, एक ही ऐप के जरिए हर काम मुमकिन हो जाए.

अगर मोबाइल इंटरनेट सब्सक्राइबर फेसबुक और उसके ऐप का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे तो कंपनी को निश्चित तौर पर ज्यादा विज्ञापन हासिल होगा.

इसका सीधा मतलब है कि फेसबुक की कमाई कई गुना बढ़ जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)