वायरस भी करते हैं 'लिंग भेद'

महिलाओं में वायरस का संक्रमण

इमेज स्रोत, Thinkstock

पूरी दुनिया में पुरुषों और महिलाओं के बीच भेदभाव की बात कही सुनी जाती है लेकिन इसका इल्जाम अब वायरस पर भी लग रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस महिलाओं के प्रति नरम रवैया अपनाते हैं.

महिलाओं की तुलना में पुरुषों में वायरस तेजी से संक्रमण कर सकते हैं. दूसरे लफ्जों में कहें तो विषाणु मर्दों में ज्यादातर असरदार साबित होते हैं. हाल ही में किए गए एक शोध के नतीजे तो कम से कम इसी ओर इशारा करते हैं.

'नेचर कम्युनिकेशंस' मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वायरस महिलाओं को लेकर थोड़ा 'नरम रवैया' अपनाते हैं और इसके फायदे भी हैं.

कुछ ऐसे संक्रमण होते हैं जो महिलाओं के लिए कम खतरनाक हैं लेकिन इससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता पर भी असर पड़ता है.

महिलाओं में वायरस का संक्रमण

इमेज स्रोत, Thinkstock

जानकारों का कहना है कि रिसर्च के नतीजे किसी पहेली से कम नहीं है. महिलाओं में वायरस के फैलने के कई तरीके हो सकते हैं जो मुमकिन है कि पुरुषों के साथ न हो.

जैसे गर्भ में पल रहे बच्चों को, बच्चा जनने के समय या फिर स्तनपान करते वक्त.

लंदन के रॉयल होलोवे यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने वायरस के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए गणित का सहारा भी लिया.

शोध के नतीजे बताते हैं कि महिलाओं में संक्रमण का खतरा कम होने से भले ही मां की मौत की संभावना कम हो जाती है लेकिन इससे बच्चे के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)