मिलिए नन्हे कीट डोनल्ड ट्रंप से
अमरीका के 45 वें राष्ट्रपति बननेवाले डोनल्ड ट्रंप से मिलता-जुलता हेयरस्टाइल होने के कारण एक कीड़े का नाम डोनल्ड ट्रंप रखा गया है.
ऐसे नाम वाला यह पहला जीव है.
नियोपालपा डोनल्ड ट्रंप की खोज कैलिफोर्निया में कनाडाई शोधकर्ता वेज़रिक नज़ारी ने की है.
सिर पर खास अंदाज में मौजूद सुनहरे बालों के कारण यह डोनल्ड ट्रंप जैसा दिखता है.
दिलचस्प है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान नौ प्रजातियों का नाम उनके नाम पर रखा गया था.
इस नन्हे कीड़े के पंख एक सेंटीमीटर से थोड़े ही ज्यादा दूर तक फैलते हैं. यह दक्षिणी कैलिफोर्नियाई और बाजा कैलिफोर्निया के मैक्सिकन इलाके में पाया गया है.
नज़ारी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इससे ट्रंप प्रेरित होंगे और अपने कार्यकाल में गंभीर पारिस्थितिकीय मसलों को प्राथमिकता देंगे..
उन्होंने लाइव साइंस को बताया, "उम्मीद है कि राष्ट्रपति संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र के इन अहम हिस्सों के संरक्षण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता की सूची में रखेंगे. पारिस्थितिकी तंत्र में कई नई और विचित्र किस्म की प्रजातियां हैं जिन्हें खोजा जाना बाकी है. आने वाली पीढ़ी के लिए इन्हें संरक्षित करना जरूरी है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)